Home राज्य रांची के बरियातू में आदिवासी समाज ने रोड पर दफनाया शव, पुलिस ने शांत कराया मामला

रांची के बरियातू में आदिवासी समाज ने रोड पर दफनाया शव, पुलिस ने शांत कराया मामला

by News Desk

रांची: रांची में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बागान इलाके में लगभग 40 से 50 की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों ने मोहल्ले की सड़क को ही शमशान बना दिया. मोहल्ले की सड़क के बीचोबीच ही एक शव को दिनदहाड़े दफन कर दिया. घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में भय और दहशत के साथ-साथआक्रोश भी है. घटना से लोग इस कदर डर बैठे हैं कि रानी बागान स्थित सोसाइटी के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 3 जनवरी की दोपहर लगभग 40 से 50 की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों के द्वारा उन लोगों की सोसाइटी के सामने की मुख्य सड़क पर ही दिनदहाड़े शव को दफन कर दिया गया. शव दफन करने का उपरांत सभी लोग चल गए.

शव दफनाने की घटना CCTV में
यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी संख्या में कुछ लोग रानी बागान इलाके में पहुंचे. वहां एक शव को दफन किया. दफन किए गए शव के पास कुछ लकड़ी की सामग्री और मिट्टी के घड़े भी रखे. उसके बाद वहां से चले गए. इस कारण वहां हंगामा भी हुआ.

क्या ऐसी ही है प्रथा?
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बरियातू थाना की पुलिस को सूचना दी. बाद में बरियातू थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत कराया. ये भी बताया जा रहा है कि जिस सड़क पर शव दफन किया गया है, वह जमीन आदिवासियों की है. आदिवासी समाज के लोग अपनी ही जमीन में परिजनों के शव को दफन करते हैं. यही उनकी प्रथा है. 3 जनवरी को उक्त जमीन के मालिक के रिश्तेदार के ही शव को उस जगह दफन किया गया है, हालांकि पूरे मामले को लेकर प्रशासन जांच में जुट गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है एक रिहायशी इलाके में आम सड़क के किनारे किसी मृत व्यक्ति का शव दफन करना, कहीं से भी उचित नहीं. हालांकि यह मामला किसी जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है या कुछ और. फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

You may also like