Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-आधी रात पति के मोबाइल पर मैसेज आने पर मारपीट, पत्नी पहुंची थाने

छत्तीसगढ़-आधी रात पति के मोबाइल पर मैसेज आने पर मारपीट, पत्नी पहुंची थाने

by News Desk

रायपुर।

पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. जहां मोबाइल पर मैसेज आने की बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया. आधी रात पति के मोबाईल पर मैसेज आया. उक्त बात को पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ.

पति ने पत्नी से मारपीट कर दी. जिसके बाद मामला थाना पहुंचा. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रार्थिया अमोला तिवारी पति दिपेश कुमार तिवारी उम्र 36 वर्ष ग्राम नयापारा भानुप्रतापपुर हॉल निवासी ग्राम धनगुडरा ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी के रात्रि लगभग 02.30 बजे उसके पति दीपेश तिवारी के मोबाईल फोन में व्हाट्सअप पर मैसेज व वीडियो आने पर मैं अपने पति दीपेश तिवारी को बोली कौन इतनी रात को व्हाट्सअप में मैसेज व वीडियो भेजा है. जिस पर पति गुस्से में आकर अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी दी और प्लास्टिक पाईप से मारपीट किया है. विवाद बढ़ने के बाद थाने पहुंच गई और कार्रवाई करने की बात कह रही है, पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

You may also like