Home राज्यछत्तीसगढ़ लखन पटेल कोरबा के बने नए एएसपी

लखन पटेल कोरबा के बने नए एएसपी

by News Desk

कोरबा, प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। राज्य सरकार ने एएसपी-डीएसपी सहित सहित कई पुलिस अफसरों के तबादले किये हैं। जारी सूची के अनुसार लखन पटेल कोरबा के नए एएसपी होंगे। वही रामगोपाल करियारे को बिलासपुर यातायात का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

You may also like