Home राज्यछत्तीसगढ़ नहर में मछली पकड़ने गए बच्चों को मिला महिला का कटा सिर

नहर में मछली पकड़ने गए बच्चों को मिला महिला का कटा सिर

by News Desk

कोरबा

पंप हाउस स्थित पुराना फिल्टर प्लांट के पास नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को पानी में बहते हुए एक थैला मिला। खोल कर देखने पर उसमें किसी अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर तथा हाथ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्रवाई के बाद शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंप हाउस कॉलोनी के झोपड़ीपारा के पास नदी और नहर के बीच फिल्टर प्लांट है। नहर में इन दिनों पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बच्चे नदी में नहाने के साथ मछली पकड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम जब कुछ बच्चे नहर में मछली पकड़ रहे थे, तभी उन्हें पानी में एक थैला बहता हुआ दिखाई दिया।

बच्चे उस थैले को पानी से बाहर निकाल कर ले आए। उत्सुकतावश थैला खोला, तो उसमें एक कपड़े में लिपटा हुआ एक महिला का कटा हुआ सिर मिला। साथ ही कलाई का एक हिस्सा तथा एक पंजा जिसे काले मेरून कलर की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा हुआ था।

इलाके में मच गया हड़कंप

इसके साथ ही एक समीज एवं गुलाबी रंग का टॉप मिला है। इससे बच्चों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी। देखते ही देखते स्थल पर भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने सीएसईबी चौकी में इसकी सूचना दी।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई की जा रही है।

महिला की शिनाख्त के प्रयास

उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह पता किया जा रहा है कि कहीं कोई महिला किसी थाना क्षेत्र से लापता तो नहीं हैं। साथ में मिले कपड़े और अन्य सामानों के आधार पर पहचान करने लोगों से कहा गया है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की हत्या कब की गई होगी। उसकी लाश कहां है, इसका पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

You may also like