Home राज्यछत्तीसगढ़ सडक़ के नीचे माओवादियों ने दबा रखा 50 किलो बारूद

सडक़ के नीचे माओवादियों ने दबा रखा 50 किलो बारूद

by News Desk

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के बासागुड़ा और आवापल्ली सडक़ पर पुल के नीचे नक्सलियों ने 50 किलो की कमांड आईईडी छिपाकर रखी थी। जिसे जवानों ने ढूंढकर नष्ट कर दिया है। इस आईईडी की ताकत इतनी थी कि बड़ी आसानी से एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ाया जा सकता था। हालांकि, नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है।
दरअसल, बीजापुर में माओवादी फिर से कुटरू-अंबेली जैसी एक और आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बासागुड़ा और आवापल्ली सडक़ पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर के नजदीक पुल के नीचे कंक्रीट तोडक़र वहां बम दबा दिया था। उसके ऊपर फिर से कंक्रीट कर दिया था।
बीडीएस की टीम ने आईईडी को किया नष्ट
वहीं सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों और बीडीएस की टीम ने यहां आईईडी डिटेक्ट किया। हालांकि, आईईडी की क्षमता ज्यादा थी, इसलिए आईईडी को बाहर नहीं निकाला गया। उसी जगह पर नष्ट करना पड़ा। धमाके के बाद सडक़ पर बड़ा-सा गड्ढा हो गया। जिसे भरा जा रहा है। एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, नक्सलियों की साजिश को हमने नाकाम किया है। मेटल डिटेक्टर ने आईईडी को डिटेक्ट किया और उसके बाद आईईडी को नष्ट किया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

You may also like