Home राज्य आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर पूर्वांचलियों से नफरत का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर पूर्वांचलियों से नफरत का लगाया आरोप

by News Desk

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BJP दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इस बीच AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को मोती नगर और मॉडल टाउन विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए समर्थन मांगा साथ ही BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने BJP पर पूर्वांचलियों से नफरत करने का आरोप लगाया.

पूर्वांचल के 12 लोगों को टिकट दिया
सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल समाज को सिर्फ आम आदमी पार्टी ने सम्मान दिया लेकिन BJP हमेशा पूर्वांचलियों का अपमान किया है. केजरीवाल ने पूर्वांचल के 12 लोगों को टिकट दिया है, लेकिन BJP ने सिर्फ 5 को ही टिकट दिया. AAP सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सड़क, सीवर, पानी, मोहल्ला क्लीनिक और पूरी दिल्ली में 18 हजार छठ घाट बनवाया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठिया कहा, BJP वाले पूर्वांचलियों से नफरत करते हैं. इस बार BJP की जमानत जब्त कराकर पूर्वांचल समाज के लोग जवाब देंगे.

पूर्वांचलियों को गाली देने का लगाया आरोप
सांसद ने कहा कि जब उन्होंने संसद में पूर्वांचलियों का वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया तो BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठिया कहा. इस पर मैंने उनसे कहा कि हम पूर्वांचली चुनाव में तुम्हारी जमानत जब्त कराकर अपनी हैसियत बताएंगे. सिंह ने कहा कि जिन्होंने पूर्वांचलियों को गाली दी है उन्हें 5 फरवरी को अपने वोट की ताकत से जवाब देना है.

18,000 छठ घाट बनवाकर पूर्वांचलियों को दी राहत
AAP नेता ने कहा कि इसी दिल्ली के अंदर छठी मैया का घाट बनाने के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं. हमारे पूर्वांचल के भाइयों के पास घर जाने के लिए पैसे नहीं होते थे. आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अंदर अलग-अलग जगहों पर 18,000 छठ घाट बनवाए हैं. जिससे हम छठी मैया की धूमधाम के साथ पूजा करते हैं. इसलिए 5 फरवरी को अपना वोट देना जाना तो अरविंद केजरीवाल के काम याद करके जाना.

विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाने का किया ऐलान
सांसद ने कहा कि हमने दिल्ली के अंदर घोषणा की है कि हम दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को प्रतिमाह 18,000 रुपए की सम्मान राशि देने का काम करेंगे. दलित समाज के बच्चों के विदेश में पढ़ाई का खर्चा केजरीवाल की सरकार उठाएगी. वहीं दिल्ली में किराएदारों की शिकायत थी कि उन्हें फ्री बिजली पानी का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में केजरीवाल ने किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी देने की गारंटी दी है. सिंह ने जनता से कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इसलिए अपना वोट बेकार मत करना और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताना.

केजरीवाल को मारने की कोशिश
संजय सिंह ने कहा कि जिस अरविंद केजरीवाल ने फ्री शिक्षा, बिजली, पानी, बस की यात्रा और दवा का इंतजाम किया उस अरविंद केजरीवाल को BJP ने जेल में रखकर उनकी इंसुलिन रोककर उन्हें मारने की कोशिश की. जिन्होंने आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश की उन्हें आपको अपने वोट की ताकत से जवाब देना है.

You may also like