Home राज्य बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड किया लागू

बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड किया लागू

by News Desk

बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है और सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक जैसा ड्रेस कोड निश्चित कर दिया है. विभाग ने पहली-8वीं तक के छात्र-छात्राओं और 9वीं-12वीं तक की छात्राओं की पोशाक का रंग तय कर लिया है. विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक की पहली-8वीं के छात्र-छात्राओं तथा 9वीं-12वीं की छात्राओं को पोशाक खरीदने के लिए राशि दी जाती है. विभाग ने बताया कि एक सर्वे के दौरान पता चला कि प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं की ड्रेस का अलग अलग रंग है. ऐसे में इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि स्कूलों में कोई रंग निर्धारित नहीं था, जिस वजह से विभाग को ये फैसला लिया.

सलवार-स्कर्ट का नया रंग तय
विभाग के निर्देशों के मुताबिक पहली से 8वीं की लड़कियों की समीज-शर्ट आसमानी नीला तथा सलवार-स्कर्ट गहरा नीला होगा. साथ ही दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरा नीला होगा. वहीं पहली से 8वीं के लड़कों की शर्ट आसमानी नीला और पैंट गहरा निले रंग का होगा. इसी तरह नौवीं से 12वीं की छात्राओं की कमीज का रंग आसमानी नीला और सलवार गहरा नीला होगा. साथ ही दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरे नीले रंग का होगा.

ड्रेस कोड की तस्वीरें ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड
विभाग ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक की अगली बैठक में सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही बताया कि मार्च में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक की तस्वीर खींच कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इससे कुछ महीनों पहले राज्य के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल के टीचरों के लिए ड्रेस कोड जारी किया था. विभाग ने टीचर्स के स्कूल में जींस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी.विभाग ने अपने आदेश में कि टीचर्स के स्कूल कैंपस में इस तरह का आचरण एजुकेशन के माहौल को खराब करता है.

You may also like