Home विदेश एलन मस्क की गेमिंग स्किल्स की पूर्व पत्नी ग्राइम्स ने की तारीफ, कहा….

एलन मस्क की गेमिंग स्किल्स की पूर्व पत्नी ग्राइम्स ने की तारीफ, कहा….

by News Desk

एलन मस्क की पूर्व पत्नी और कनाडाई म्यूजिशियन ग्राइम्स ने हाल ही में उनकी गेमिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर ग्राइम्स ने कहा, 'मेरी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए, मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरे बच्चों के पिता पहले अमेरिकी ड्र्यूड हैं, जिन्होंने डियाब्लो में एबेटॉयर ऑफ जीर को क्लियर किया और सीजन के अंत में अमेरिका के बेस्ट प्लेयर बने.' ग्राइम्स ने आगे कहा, 'उन्होंने पोलिटोपिया गेम में भी रैंकिंग हासिल की और खुद फेलिक्स को हराया. मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है और अन्य गवाह भी इसे सत्यापित कर सकते हैं. बस इतना ही.' एलन मस्क ने उनके इस पोस्ट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. 

मस्क का गेमिंग के प्रति लगाव
एलन मस्क लंबे समय से गेमिंग के शौकीन माने जाते हैं. टेस्ला के सीईओ ने कई मौकों पर अपने गेमिंग इंटरेस्ट को जाहिर किया है. हालांकि, हाल के दिनों में उनके गेमिंग स्किल्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

हाल ही में मस्क ने एक लाइव स्ट्रीम में अपने इन-गेम कैरेक्टर को दिखाया, जिसके बाद उनकी स्किल्स पर बहस छिड़ गई. कई प्रमुख गेमर्स, जिनमें ओटीके (वन ट्रू किंग) ग्रुप के सदस्य असमोंगोल्ड भी शामिल हैं, उन्होने आरोप लगाया कि मस्क ने अपने कैरेक्टर को खुद नहीं बनाया.

असमोंगोल्ड ने अपने एक स्ट्रीम में कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता कि उन्होंने खुद उस अकाउंट पर खेला हो. मुझे माफ करें, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अकाउंट खरीदा है या किसी और ने उनके लिए इसे खेला है. मैं सौ प्रतिशत यही मानता हूं.'

असंगत गेमप्ले पर उठे सवाल
आलोचकों ने मस्क के गेमप्ले में कई असंगतताओं की ओर इशारा किया. उनका कहना था कि मस्क का हाई-लेवल कैरेक्टर उनकी खुद की स्किल्स का परिणाम नहीं हो सकता. ये आरोप मस्क की गेमिंग विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हैं.

मस्क की प्रतिक्रिया
आरोपों का जवाब देते हुए एलन मस्क ने असमोंगोल्ड पर एक्स के जरिए हमला किया, हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. मस्क ने लिखा, 'असमोंगोल्ड खुद को एक स्वतंत्र विद्रोही की तरह दिखाते हैं, लेकिन असल में उन्हें कुछ भी करने से पहले अपने बॉस से अनुमति लेनी पड़ती है. वह खुद के मालिक नहीं हैं.'

ग्राइम्स का समर्थन और आलोचकों की राय
जहां ग्राइम्स ने मस्क की स्किल्स का समर्थन किया, वहीं गेमिंग कम्युनिटी के कुछ सदस्य इस पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. यह मामला मस्क के गेमिंग शौक को लेकर विवाद को और गहरा करता है.

You may also like