Home राज्य दिल्ली-NCR और यूपी में तापमान में बढ़ोतरी, गणतंत्र दिवस पर मौसम का क्या रहेगा हाल?

दिल्ली-NCR और यूपी में तापमान में बढ़ोतरी, गणतंत्र दिवस पर मौसम का क्या रहेगा हाल?

by News Desk

दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का असर कम हो गया है. दिन में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन मौसम कैसा रहेगा? इसके लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि देश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा. सुबह और शाम में हल्का कोहरा रहेगा. दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी जो 9'C तक रह सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 23'C रहेगा. अगले दिन 26 जनवरी को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी 26 जनवरी को दिल्ली-NCR का न्यूनतम तापमान गिरकर 7'C तक पहुंच जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 22'C तक रहेगा.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिन में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप रह सकता है. न्यूनतम तापमान में 2-3'C की गिरावट आ सकती है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मौसम साफ रहेगा. दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत से पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटकों की मौज रही. मौसम विभाग ने पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाली पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. इसके प्रभाव में 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है.

इन इलाकों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 26 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार, 27 जनवरी तक ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरा छाया रहेगा. विभाग ने बताया कि देश के मैदानी इलाकों में अमृतसर (पंजाब) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2'C दर्ज किया गया.

You may also like