Home राज्य अरविंद केजरीवाल: दिल्ली में छात्रों को महिलाओं की तरह फ्री बस सफर, किराएदारों को मिलेगा फ्री बिजली और पानी का लाभ

अरविंद केजरीवाल: दिल्ली में छात्रों को महिलाओं की तरह फ्री बस सफर, किराएदारों को मिलेगा फ्री बिजली और पानी का लाभ

by News Desk

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नजफगढ़, उत्तम नगर और द्वारका विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। तीनों जनसभाओं में लोगों की काफी भीड़ रही। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अगले 5 साल के लिए भी बहुत सारी प्लानिंग कर रखी है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को महिलाओं की तरह ही बसों में फ्री सफर देंगे। युवाओं को रोजगार और नौकरी का इंतजाम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। दिल्ली मेट्रो के किराए में भी 50 फीसदी की रियायत देंगे। दिल्ली में सबका बिजली, पानी फ्री है, लेकिन इसका लाभ किराएदारों को नहीं मिलता है। हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली, पानी का लाभ मिलने लगेगा। महिलाओं की तरह छात्रों को भी फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

24 घंटे बिजली का किया दावा
अरविंद केजरीवाल कहा कि दस साल पहले दिल्ली में छह-छह घंटे के पावर कट लगते थे। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। BJP की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में इनकी 30 साल से सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। पूरे देश में केवल दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। इसलिए 5 फरवरी को अगर गलत बटन दब गया तो घर की बत्ती गुल हो जाएगी। फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली, यह जादू केवल केजरीवाल को करना आता है। मुझे हनुमान जी का वरदान मिला हुआ है।

सुरक्षा के लिए गार्ड रखने का किया वादा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि RWA को अपनी सुरक्षा की चिंता होती है। हमारी सरकार RWA को सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए पैसा देगी। दिल्ली में कई साल से नए राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। चुनाव बाद नए राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। लोगों के हजारों रुपए के गलत बिल आ रहे हैं। जिनके पानी के बिल गलत आ रहे हैंं, उन्हें बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। सरकार बनने के बाद हम सारे बिल माफ कर देंगे। दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या आ रही है। हम सारी पुरानी सीवर की लाइनें बदलवाकर गंदे सीवर से आपको मुक्ति दिलाएंगे।

स्कूलों की खस्ता हालत पर उठाया सवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन यूपी, हरियाणा, गुजरात में समेत सभी जगह स्कूल खटारा हुए पड़े हैं। अब अगले 5 साल में उनके लिए अच्छे रोजगार का भी इंतजाम करूंगा। हमारी सरकार बनने के बाद हर वार्ड में चार मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। तीन वार्डों में 12 मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। हर महीने 5 हजार रुपए बिजली के बचा दिए, प्राइवेट स्कूल में एक बच्चे के कम से कम 5 हजार रुपए लगते हैं और दो बच्चे हैं तो 10 हजार रुपए लगेंगे। इलाज के 5 हजार रुपए और दो-ढाई हजार रुपए बस का किराया सब बचा दिया। इस तरह हर महीने एक घर का 22 हजार रुपए का फायदा हो रहा है। अगर ये सारी सुविधाएं बंद हो गई तो 22-23 हजार रुपए कहां से लाएंगे। लुट जाएंगे, दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा।

केजरीवाल ने 1800 घाटों का किया जिक्र
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि महिलाएं मर्दों से अधिक समझदार होती हैं। महिलाओं को घर संभालना है। बच्चे पालने हैं। महिलाओं को भरोसा है कि केजरीवाल ही काम आएगा। महिलाओं से अपील है कि वे अपने घर के पुरुषों को भी समझाएं कि BJP के चक्कर में न आएं। उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली में आकर बसे लोगों ने दिल्ली को बनाया है। आज दिल्ली में विकास पूर्वांचल के लोगों की भागीदारी की वजह से हो रहा है। पहले पूरी दिल्ली में 50 जगह ही छठ के घाट बनते थे। आज दिल्ली में 1800 जगहों पर छठ घाट बनवाया है।

You may also like