Home मनोरंजन हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने कहा……

हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने कहा……

by News Desk

हिना खान को लोगों के बीच पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से मिली। अक्षरा के किरदार में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई। इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, लेकिन अब उन्होंने काम पर वापसी करने का फैसला ले लिया है। जल्द ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस को गृह लक्ष्मी शो में देखा जाएगा। इस बीच हिना ने खुलासा किया है कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने से पहले थोड़ी डरी हुई थीं। 

टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान छोटे पर्दे के सीरियल्स से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी बेहतरीन काम किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी जिंदगी की हर जरूरी जानकारी शेयर करती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी। राहत की बात यह है कि अब वह रिकवर कर रही हैं।

इंटरव्यू में हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 'मैंने अक्षरा का रोल निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। ऐसे में मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया, लेकिन मैं उस रोल को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी।

मुझे खुद पर विश्वास नहीं था कि मैं एक वीलेन का रोल बेहतरीन ढंग से अदा कर पाऊंगी। सीरियल के पहले पार्ट में उर्वशी ढोलकिया ने उस किरदार को बहुत शानदार तरीके से निभाया था। मुझे लगा कि मैं उतना अच्छे से नहीं कर पाऊंगी और इसमें असफल हो जाऊंगी। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि इस किरदार के कारण लोग मुझसे नफरत करें।'

एकता कपूर ने दी थी एक्ट्रेस को हिम्मत
हिना खान ने बताया कि कोमोलिका के रोल को निभाने की हिम्मत उन्हें एकता कपूर से मिली। उन्हें एक्ट्रेस के ऊपर पूरा भरोसा था कि वह इसे अच्छे से निभा लेंगी। एकता ने हिना को कहा था कि तुम मेरी कोमोलिका हो और मैं किसी भी दूसरी एक्ट्रेस को यह किरदार निभाते हुए नहीं सोच सकती हूं। इसके बाद उन्होंने सीरियल में भूमिका निभाई और उनका रोल लोगों को पसंद भी आया था।

सोशल मीडिया पर आज के समय में ज्यादातर सभी सितारों की आलोचना की जाती है। इसके बारे में हिना खान का कहना है कि उन्हें अब नेगेटिव बातों से फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल, एक्ट्रेस का मानना है कि उन्होंने अब धैर्य रखना अच्छे से सीख लिया है।  

You may also like