Home देश पटरी पर लौटा शेयर मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, पावर ग्रिड में तेजी…

पटरी पर लौटा शेयर मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, पावर ग्रिड में तेजी…

by

 कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट पटरी पर लौट आया है।

सेंसेक्स 233 अंक उछल कर 74716 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 63 अंक ऊपर 22668 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में पावर ग्रिड 3.31 पर्सेंट ऊपर 311.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम और एशियन पेंट्स भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 2 May: शेयर मार्केट की आज शुरुआत आज कमजोर रही है। बीएसई सेंसेक्स 91 अंकों की गिरावट के साथ 74351 के लेवल पर खुला।

एनएसई निफ्टी 50 भी 37 अंकों के नुकसान के साथ 22567 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

8:30 AM Share Market Live Updates 2 May: फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान कर दिया है। इसका असर अमेरिकी और एशियाई मार्केट पर देखने को मिला। आज घरेलू शेयर मार्केट छुट्टी के बाद खुल रहा है।

जाहिर है इसका असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिलेगा, लेकिन, आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 22,745 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद वॉल स्ट्रीट की चाल को देखते हुए गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई।

You may also like

Leave a Comment