Home Breaking News पीएम मोदी दी महिला दिवस की शुभकामनाएं, आज नारी शक्ति के हाथ में होगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा

पीएम मोदी दी महिला दिवस की शुभकामनाएं, आज नारी शक्ति के हाथ में होगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा

by News Desk

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं और नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों को दोहराया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है।

पीएम मोदी ने अपने वादे के अनुसार, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को आज उन महिलाओं के हाथों में सौंप दिया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह कदम महिलाओं की उपलब्धियों को एक वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक सराहनीय प्रयास है।

महिला दिवस के इस खास अवसर पर पीएम मोदी गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष योजनाओं को लागू किया गया है। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से महिलाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और उनके उद्यमशीलता कौशल को प्रोत्साहित किया जाएगा।

महिला दिवस को और भी विशेष बनाने के लिए गुजरात पुलिस ने एक ऐतिहासिक पहल की है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने जानकारी दी कि यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं।

इस विशेष सुरक्षा दल में 2,145 महिला कॉन्स्टेबल, 61 इंस्पेक्टर, 197 पीएसआई, 19 डीवाईएसपी, 5 एसपी और 1 डीआईजी रैंक की महिला अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उनके हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही सुनिश्चित की जाएगी।

पीएम मोदी के महिला दिवस कार्यक्रमों के तहत गुजरात के नवसारी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम का हिस्सा बनने से पहले वह दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव का दौरा भी करेंगे। गुजरात पुलिस की इस पहल से महिला सशक्तिकरण को एक नई पहचान मिलेगी और यह देश के लिए गर्व का विषय है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘उज्ज्वला योजना’, ‘मुद्रा योजना’ और ‘सेल्फ हेल्प ग्रुप’ के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम देश की महिलाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।

You may also like