Home Breaking News राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट

by News Desk

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है। इसके अलावा अलीगढ़, बारांबकी, चंदौली, फिरोजाबाद समेत यूपी के कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी आधिकारिक ई-मेल के जरिए ब्लास्ट की धमकी दी गई है। अयोध्या में जो धमकी भरा मेल भेजा गया है उसमें लिखा है, सुरक्षा बढ़ा लो। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

जांच एजेंसियों को एक्टिव कर दिया गया है और साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि धमकी तमिलनाडु से भेजी गई है और धमकी देने वाले ने खुद को तमिलनाडु आईएसआई सेल का इंचार्ज बताया है।

उधर, अलीगढ़, चंदौली कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बारांबकी डीएम कार्यालय में बम होने की धमकी भरा मेल आया है। जहां-जहां भी धमकी भरे ये ई मेल मिले हैं वहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साइबर एक्सपर्ट ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने में लगे हुए हैं। जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों में डर का माहौल है। बम की धमकी मिलने के बाद कर्मचारी ऑफिस बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक कहीं भी कोई आपत्तिजनक या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।

 

You may also like