Home राज्यछत्तीसगढ़ कवर्धा : 8 विपत्तिग्रस्त परिवार को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा : 8 विपत्तिग्रस्त परिवार को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

by News Desk

कवर्धा

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत 8 विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए की मान से 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत पंडरिया अनुविभाग अंतर्गत ग्राम कड़मा निवासी रामप्यारी कुचराम की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बाबूलाल कुचराम को, कुई निवासी अमरू पड़वार की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती जानाबाई को, ग्राम बदना निवासी ननकी बाई की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बीरसिंह को, ग्राम रोखनी निवासी गजानंद यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री कुलेश्वर यादव को, ग्राम घानीखुंटा निवासी बिसरू मेरावी की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री पलटु को, ग्राम हरमों निवासी दामिनी की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री रोहित मरकाम को, ग्राम धमकी निवासी बरखा पारधी की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री विनोद पारधी को और ग्राम दलसाटोला निवासी पुष्पाबाई की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त रमेश साहू को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत  चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।

You may also like