Home राज्यछत्तीसगढ़ रेलवे ट्रैक पर युवक का सिर-धड़ से अलग:सुसाइड करने के लिए पटरी में लेट गया, मालगाड़ी से कटा, बीमारी से था परेशान

रेलवे ट्रैक पर युवक का सिर-धड़ से अलग:सुसाइड करने के लिए पटरी में लेट गया, मालगाड़ी से कटा, बीमारी से था परेशान

by

रायपुर/ राजधानी रायपुर के तिल्दा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से कटकर एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। युवक सुसाइड करने के लिए खुद ही पटरी पर जाकर लेट गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। जिस वजह से उसने ये कदम उठाया है। फिलहाल तिल्दा जीआरपी ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

रेलवे के तिल्दा GRP प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि यह हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ है। युवक की पहचान नितेश कुमार निषाद(24) निवासी परसदा कला फिंगेश्वर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ मिनट पहले युवक स्टेशन पहुंचा। फिर प्लेटफार्म नंबर एक पर पटरी पर जाकर लेट गया। इस दौरान किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।

You may also like