Home राज्यछत्तीसगढ़ CG Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, बिजली खंभा तोड़ते हुए दीवार से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, इतने लोग हुए घायल…

CG Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, बिजली खंभा तोड़ते हुए दीवार से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, इतने लोग हुए घायल…

by News Desk

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. शादी समारोह से वापस लौट रहे बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अचानक अनियंत्रित हुई और बिजली के खंबे को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने मकान की बाहरी दीवार से जा टकराई.

इस हादसे में स्कॉर्पियों चालक समेत 7 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल प्राइवेट गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई. राहत की बात रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक, बाराती मंदिर हसौद से जांजगीर चांपा गये थे, जहां से वापसी के दौरान ये हादसा हो गया. घायल लोगों ने बताया कि गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया.

लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि घटना आज सुबह की है, जब बारातियों से भरी स्कार्पियो दीवार से टकरा गई और उसमें बैठे लोग मामूली रूप से घायल हो गये. यह तो अच्छा हुआ कि चालक ने वाहन को कंट्रोल कर लिया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. सभी घायलों को सभी को प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

You may also like