Home राज्यछत्तीसगढ़ मध्य-एशिया के देश किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 100 स्टूडेंट:हॉस्टल से निकलना मना, शाम को लाइट नहीं जला सकते; कहा-हमें जान का खतरा,बचा लो

मध्य-एशिया के देश किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 100 स्टूडेंट:हॉस्टल से निकलना मना, शाम को लाइट नहीं जला सकते; कहा-हमें जान का खतरा,बचा लो

by

जांजगीर-चांपा/ बिलासपुर/ किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के करीब 100 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। राजधानी बिश्केक से शुरू हुई हिंसा कई अन्य राज्यों में भी फैली है। ऐसे में स्टूडेंट्स को उनके हॉस्टल से निकलने पर रोक लगा दी गई है। स्टूडेंट्स ने वीडियो संदेश जारी कर जान का खतरा जताया है और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

हालांकि वहां की सरकार ने हॉस्टल के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं, और स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज चल रही है। दूसरी ओर मारपीट का वीडियो वायरल होने और वहां फैली हिंसा के चलते पैरेंट्स की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी का इंतजाम करें।

You may also like