Home राज्यछत्तीसगढ़ बिजुरी पुलिस की 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ प्लेजर स्कूटी जप्ती कर अवैध शराब पर कार्यवाही

बिजुरी पुलिस की 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ प्लेजर स्कूटी जप्ती कर अवैध शराब पर कार्यवाही

by News Desk

बिजुरी

दिनांक 17.05.25 को बिजुरी पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते हुए सुनील कूड़ाकू पिता बबलू कूड़ाकू उम्र १८ वर्ष निवासी वार्ड no ११ कुरकू मोहल्ला पौरधार थाना रामनगर को पकड़ा गया है /

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब अपनी स्कूटी में रखकर बिक्री करने हेतु झीमर थाना रामनगर तरफ़ से बिजुरी तरफ़ आ रहा है जिसे clk स्कूल के पीछे पगडंडी रास्ते में घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके कब्जे के प्लेजर स्कूटी की डिग्गी में रखे कत्थे रंग के ब्लैडर में २०लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद हुई
    तो आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब और प्लेजर स्कूटी कीमती करीबन ४३ हजार रुपए का जप्त किया गया ।

मामले में अपराध क्रमांक 155/25, धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम निरी विकास सिंह ,प्र आर वसंत कोल ,आर विश्वजीत मिश्र और आर करमजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

You may also like