Home राज्यछत्तीसगढ़ CG DGP Panel: छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पूर्णकालिक DGP, UPSC ने भेजा पेनल, मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम फैसला, जानिये कौन बनेगा पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख…

CG DGP Panel: छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पूर्णकालिक DGP, UPSC ने भेजा पेनल, मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम फैसला, जानिये कौन बनेगा पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख…

by News Desk

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चल रही पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को नए DGP के लिए दो नामों का पैनल भेज दिया है। अब फैसला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ को स्थायी पुलिस महानिदेशक मिल जाएगा।

पैनल में शामिल हैं ये दो वरिष्ठ अधिकारी

यूपीएससी ने जिन दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को भेजे हैं, उनमें अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। जबकि पहले चर्चा में रहे पवनदेव और जीपी सिंह का नाम अंतिम सूची से हटा दिया गया है।

हालांकि, जीपी सिंह का मामला सुप्रीम कोर्ट में निपट चुका था और पवनदेव की वरिष्ठता सबसे ऊपर मानी जा रही थी, फिर भी इन दोनों नामों को पैनल से बाहर कर देना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है। इस चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिल्ली में हुई डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) मीटिंग में शामिल मुख्य सचिव अमिताभ जैन के पास ही मानी जा रही है।

अरुणदेव गौतम की दावेदारी सबसे मजबूत

राज्य सरकार की ओर से चार महीने पहले अरुणदेव गौतम को राज्य पुलिस की कमान सौंपी गई थी और तब से वे कार्यवाहक डीजीपी की भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्यकाल में नक्सल मोर्चे पर पुलिस ने लगातार सफलता हासिल की है और वे बेदाग छवि वाले अफसर माने जाते हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि सरकार अपने पहले से लिए गए फैसले पर कायम रहेगी और अरुणदेव गौतम को पूर्णकालिक DGP नियुक्त किया जा सकता है।

वहीं, हिमांशु गुप्ता भी वरिष्ठ और प्रभावशाली अधिकारी माने जाते हैं। लेकिन अंदरखाने की चर्चा के अनुसार, इस बार सरकार अनुभव, संतुलित छवि और हालिया प्रदर्शन को प्राथमिकता दे सकती है, जिसके चलते गौतम की उम्मीद सबसे मजबूत दिखाई दे रही है।

UPSC से नाम आने में क्यों लगी देरी?

दरअसल, राज्य सरकार ने दो महीने पहले ही डीजीपी चयन के लिए तीन नामों का प्रस्ताव UPSC को भेजा था। इसके बाद आयोग की ओर से कई चरणों में जानकारी मांगी गई, और तकरीबन छह महीने की प्रक्रिया के बाद जाकर डीपीसी मीटिंग हुई। इसमें राज्य की ओर से मुख्य सचिव दिल्ली पहुंचे थे और उनकी मौजूदगी में पैनल को अंतिम रूप दिया गया।

अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री की वापसी पर टिकी हैं। उनके लौटते ही राज्य सरकार औपचारिक रूप से नए DGP के नाम का ऐलान कर सकती है। संभावना यही जताई जा रही है कि अरुणदेव गौतम ही छत्तीसगढ़ के अगले पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक बनाए जाएंगे।

You may also like