Home राज्यछत्तीसगढ़ 248 ऑटो चालकों का नो-पार्किंग का कटा चालान:रायपुर में पब्लिक की शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, चौक-चौराहों पर चला अभियान

248 ऑटो चालकों का नो-पार्किंग का कटा चालान:रायपुर में पब्लिक की शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, चौक-चौराहों पर चला अभियान

by

रायपुर/ रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने 248 ऑटो चालकों पर नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठाने उतारने को लेकर जुर्माना लगाया है। पुलिस ने लगातार पब्लिक से मिल रही शिकायतों के बाद एक्शन किया है, जिसमें शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में अभियान चलाया गया।

रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह के निर्देश में शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नो पार्किंग और लेफ्ट टर्न पर खड़े होकर सवारी बैठा या उतार रहे थे, जिससे पीछे चल रही गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इसके अलावा ट्रैफिक जाम की भी समस्या होती थी, जिसके बाद पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख जगह और चौक-चौराहों में यह अभियान चलाया है।

You may also like