Home Breaking News सीएम नीतीश कुमार ने आईएएस अधिकारी के सिर पर रखा गमला, वीडियो वायरल

सीएम नीतीश कुमार ने आईएएस अधिकारी के सिर पर रखा गमला, वीडियो वायरल

by News Desk

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अपने व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर तो कभी पीएम का हाथ पकड़ने को लेकर और कभी अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ते हुए उनके पहले भी वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ही अजीबोगरीब काम कर दिया।

दरअसल शिक्षा विभाग में नौकरी पाए लोगों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे। यहां सीएम को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने छोटे से गमले में एक पौधा भेंट किया। सीएम ने वो गमला लेकर आईएएस अधिकारी के सिर पर ही रख दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसा करते ही खुद अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ समेत वहां मौजूद अन्य लोग भी अचंभित रह गए। नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ उस गमले को लेकर वापस चले जाते हैं और पीछे खड़ी युवती जो गमला लेकर आई थी, उसे पकड़ा देते हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर नीतीश कुमार के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ये क्या था?

 

 

You may also like