Home राज्यछत्तीसगढ़ विधायक अमर के फेसबुक लाइव पर शैलेश पांडेय का तंज:कहा- बिलासपुर पीलिया-डायरिया, बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहा, फॉर्मलिटी कर रहे विधायक

विधायक अमर के फेसबुक लाइव पर शैलेश पांडेय का तंज:कहा- बिलासपुर पीलिया-डायरिया, बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहा, फॉर्मलिटी कर रहे विधायक

by

बिलासपुर/ बिलासपुर नगर से बीजेपी विधायक अमर अग्रवाल के फेसबुक लाइव कार्यक्रम पर पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, नगर विधायक फेस टू फेस लाइव न कर एसी चेम्बर में फेसबुक लाइव कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से बिलासपुर में पीलिया और डायरिया फैला हुआ है। शहर की जनता और बच्चे इसका शिकार हुए हैं। लोगों का स्वास्थ्य ख़राब हुआ है, लेकिन निगम केवल पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट देकर मुक्त हो जाता है। पानी की समस्या और नाली से गुजरी पाइप लाइन का ध्यान न निगम को है और न ही विधायक को है।

You may also like