51
बिलासपुर/ देश की सबसे तेज और हाईटेक वंदेभारत एक्सप्रेस का पेंटो OHE में फंस गया। इसके चलते ट्रेन की बिजली बंद हो गई और सभी कोच में अंधेरा छा गया और एसी बंद हो गए। भीषण गर्मी में ट्रेन ढाई घंटे तक छत्तीसगढ़ के भाटापारा-निपनिया के पास खड़ी रही। इससे परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया।
दरअसल, हाईटेक ट्रेन में आई खराबी को समझने में ही काफी मशक्कत करनी पड़ी और काफी प्रयास के बाद तकनीकी खामियों को दूर करने में रेलवे की टेक्निकल टीम को पसीना आ गया।