36
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय और EOW नें जांच तेज कर दी है। मंगलवार को जेल में बंद आरोपी अनवर ढे़बर के बेटे शोएब ढेबर को EOW ने दफ्तर तलब किया था। EOW की टीम ने शोएब ढेबर से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की।
शराब घोटाला मामले में ED भी लगातार लोगों को समन भेजकर दफ्तर बुला रही है। ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन जारी किया था। उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के दौरान होरा से चैट मिली थी।