Home राज्यछत्तीसगढ़ बिलासपुर समर कैंप में स्टूडेंट्स को भरपेट भोजन नहीं:अव्यवस्था से परेशान बच्चे

बिलासपुर समर कैंप में स्टूडेंट्स को भरपेट भोजन नहीं:अव्यवस्था से परेशान बच्चे

by

बिलासपुर/ बिलासपुर में आयोजित समर कैंप में भारी अव्यवस्था के बीच स्कूली बच्चे रात बिताने के लिए मजबूर हैं। यहां रात में सांप से बच्चों को खतरा है। वहीं, भीषण गर्मी में घटिया और भरपेट भोजन नहीं मिलने से बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है। रात में मच्छरों के काटने से परेशान बच्चों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। दैनिक भास्कर ने समर कैंप की रियलिटी चेक की, देखिए रिपोर्ट….

दरअसल, खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से बहतराई स्थित स्टेडियम में जिला स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। भीषण गर्मी के बीच 21 मई से 10 जून तक चलने वाले इस कैंप में जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर, कोटा सहित सभी ब्लॉक के तकरीबन 160 स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं।

You may also like