Home देश ग्रामीण बच्चों ने सीखा एकलव्य की तरह निशाना लगाना

ग्रामीण बच्चों ने सीखा एकलव्य की तरह निशाना लगाना

by

रायपुर

राजधानी के वनवासी कल्याण आश्रम रोहिणीपुरम में 20 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. आज प्रशिक्षण शिवर के समापन पर सभी तीरंदाजों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और तीरंदाजी के क्षेत्र सहित जीवन के लक्ष्य को साधने में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई.

आयोजन के अंतिम दिन प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस अवसर पर फूल T लेप्चा ने कहा, की अगर ध्यान केंद्रित है और एक लक्ष्य तय कर लिया है, तो उसे लक्ष्य में पहुंचना बहुत आसान है.

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरारका ने अपने उद्बोधन में कहा, कि राम जी ने लंका पर तीरंदाजी से ही विजय प्राप्त की थी. महाभारत में कृष्ण जी ने अर्जुन के माध्यम से विजय प्राप्त की एकलव्य की कहानी सुना कर उनके निशाने पर बात की और आने वाले समय में तीरंदाजी में जो भी जरूरत होगी. वनवासी विकास समिति को छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ उसकी आपूर्ति और पूर्ति करता रहेगा.

You may also like