34
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। इसके बाद से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई। नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी थी। लेकिन, अब इस राज से पर्दा उठ गया है। दरअसल, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।
पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। वहीं दोनों की मुलाकाता के बाद यह भी कहा जा रहा है कि बिहार के लिए कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।