Home देश रुझानों में बड़ा बदलाव, रोमांचक हुआ मुकाबला; INDIA ने की वापसी…

रुझानों में बड़ा बदलाव, रोमांचक हुआ मुकाबला; INDIA ने की वापसी…

by

लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच कड़ी टक्कर के संकेत दे रहे हैं।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA 272 के जादूई आंकड़े को पार कर गई है, लेकिन विपक्षी गठबंधन भी दोहरा शतक लगा चुका है।

खास बात है कि उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है। यहां समाजवादी पार्टी 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि एनडीए अब तक 292 सीटों पर आगे चल रहा रहा है। वहीं, INDIA अलायंसको 215 सीटों पर बढ़त हासिल है।

इनके प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी 247 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं, कांग्रेस शतक के करीब है और 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

सपा 34 सीटों पर आगे चल रही है। खास बात है कि विपक्ष 295 सीटों पर जीत का दावा कर रहा है।

The post रुझानों में बड़ा बदलाव, रोमांचक हुआ मुकाबला; INDIA ने की वापसी… appeared first on .

You may also like