Home राज्यछत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ….

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ….

by News Desk

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए दोहरा लाभ लेकर आई है। एक ओर योजना के अंतर्गत मिलने वाली केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी से सोलर सिस्टम की लागत काफी कम हो गई है, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी बड़ी राहत मिल रही है। केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 30 हजार रुपये तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। इस प्रकार उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप से लागत में कमी और बिजली बिल में बचत दोनों लाभ मिल रहे हैं।

जगदलपुर निवासी श्री सौरभ मोतीवाला ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 4 किलोवाट क्षमता का सोलर संयंत्र स्थापित कराया है। स्थापना के एक सप्ताह के भीतर ही अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो गई। श्री मोतीवाला ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल औसतन 1200 से 1500 रुपये प्रतिमाह आता था, जो अक्सर परेशानी का कारण बनता था। लेकिन सोलर सिस्टम लगाने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है।

पिछले तीन महीनों से उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है। सौर ऊर्जा से न केवल घर की पूरी जरूरत पूरी हो रही है, बल्कि बची हुई बिजली ग्रिड में भेजने से उन्हें अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना वास्तव में उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान है। इससे हमें आर्थिक बचत तो मिल ही रही है, साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है।

श्री मोतीवाला ने जिले के अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की। उनका मानना है कि यह पहल आम जनजीवन को आत्मनिर्भर और ऊर्जा सम्पन्न बनाने के साथ ही दीर्घकालिक आर्थिक लाभ भी सुनिश्चित करेगी।

You may also like