Home राज्यछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस: कानून-व्यवस्था और साइबर अपराध पर मंथन….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज एसपी-डीएफओ कॉन्फ्रेंस: कानून-व्यवस्था और साइबर अपराध पर मंथन….

by News Desk

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टरों के बाद 13 अक्टूबर को मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित नवीन सभागृह में एसपी और डीएफओ कांफ्रेस आयोजित की गई है। एसपी कांफ्रेस सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। इस दौरान कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और रोकथाम पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ सालों से साइबर क्राइम में बढोत्तरी हुई है, इस मुद्दे पर भी रोकथाम को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

इसके साथ ही खुफिया विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। बताया गया है कि एसपी कांफ्रेस को लेकर भी एजेंडा तय किया गया है। एसपी कांफ्रेस में डीजीपी अरूणदेव गौतम समेत जिलों के आईजी व एसपी शामिल होंगेएसपी कांफ्रेस के बाद एक घंटे का ब्रेक होगा, फिर वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) कांफ्रेस दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस तरह तीन दिवसीय कलेक्टर एसपी डीएफओ कांफ्रेस का दो दिनों में ही समापन हो जाएगा। समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यह शाम 4.15 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच आयोजित है।

You may also like