Home राज्यमध्यप्रदेश भोपाल में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 18 नवम्बर से, प्रदर्शनी में 700 बाल वैज्ञानिक करेंगे सहभागिता

भोपाल में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 18 नवम्बर से, प्रदर्शनी में 700 बाल वैज्ञानिक करेंगे सहभागिता

by News Desk

भोपाल

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का 52वां आयोजन श्यामला हिल्स स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में 18 नवम्बर से भोपाल में होगा। प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के 700 बाल वैज्ञानिक सहभागिता करेंगे। प्रदर्शनी में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक विद्यार्थी और नागरिकों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है। प्रदर्शनी का समापन 23 नवम्बर को होगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। मंत्री  सिंह ने कहा कि आयोजन के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले विभिन्न प्रतिभागी मध्यप्रदेश की संस्कृति और परम्पराओं से परिचित हो सके। बैठक में आवास एवं परिवहन व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आयोजन के संबंध में उपयोगी सुझाव दिये। कार्यक्रम के आयोजन में एनसीईआरटी का सहयोग रहेगा।

प्रतिभागी विद्यार्थी समाज तथा पर्यावरण की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये वैज्ञानिक विचारों को सृजन कर इसके लिये आयोजन के दौरान शाम को होने वाले सत्र में प्रतिभागी विद्यार्थियो को देश की ख्याती प्राप्त वैज्ञानिक विचारों को साझा करने के लिये मैनिट, आयशर महाविद्यालय एवं अन्य ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक संस्थाओं के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किये जाने पर चर्चा की गई।

 

You may also like