Home राज्यछत्तीसगढ़ अम्बिकापुर : धान उपार्जन की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण संपन्न – कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अम्बिकापुर : धान उपार्जन की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण संपन्न – कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

by News Desk

अम्बिकापुर

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विलास भोसकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कलेक्टर ने आगामी 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, तथा सभी एसडीएम उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान धान खरीदी की मानक संचालन प्रक्रिया एवं निगरानी हेतु जारी सतर्क ऐप, भौतिक सत्यापन ऐप, समिति स्तर पर धान आवक व गेट पास ऐप, तथा किसानों को धान का टोकन जारी करने हेतु तुहर टोकन ऐप के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इन सभी प्रक्रियाओं पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि आगामी धान उपार्जन सत्र में पारदर्शिता एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

You may also like