Home राज्यछत्तीसगढ़ बिजली के मामले में अमर सोनी बने आत्मनिर्भर उपभोक्ता: हर महीने 1500 रुपए की बचत से बेहतर हुआ घरेलू बजट..

बिजली के मामले में अमर सोनी बने आत्मनिर्भर उपभोक्ता: हर महीने 1500 रुपए की बचत से बेहतर हुआ घरेलू बजट..

by News Desk

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने मानपुर विकासखंड के इरागांव निवासी अमर सिंह सोनी के जीवन में नई रोशनी भर दी है। एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री सोनी पहले हर महीने 700 से 2000 रुपए तक का बिजली बिल भरते थे। लगातार बढ़ते बिलों से परिवार का बजट बिगड़ जाता था। लेकिन अब, सौर ऊर्जा ने उनके घर का खर्च घटाकर बचत को बढ़ा दिया है।

जुलाई 2025 में जब श्री सोनी ने विद्युत विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला में भाग लिया, तब उन्हें योजना की जानकारी मिली। कार्यशाला में बताया गया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का लाभ दे रही हैं। इस योजना से प्रेरित होकर श्री सोनी ने तुरंत आवेदन किया और अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया।

अब उनके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। हर महीने करीब 1000 से 1500 रुपये की बचत हो रही है। यह राशि अब उनके परिवार के अन्य आवश्यक खर्चों में उपयोग हो रही है। श्री सोनी ने बताया कि पहले हर महीने बिजली बिल की चिंता रहती थी, लेकिन अब हमारी छत से ही मुफ्त बिजली बन रही है। इससे न केवल हमारा खर्च घटा है, बल्कि हम आत्मनिर्भर भी बने हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना वास्तव में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने न केवल घरेलू बचत को बढ़ाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया है। सौर ऊर्जा के उपयोग से श्री सोनी का परिवार अब हरित ऊर्जा क्रांति का हिस्सा बन गया है। आज अमर सिंह सोनी के जीवन में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सूरज की तरह उजाला फैला दिया है।

You may also like