भोपाल
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मध्य भारत प्रांत भोपाल एवं जिला ईकाई भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मलीन माननीय कैलाश सारंग जी की प्रेरणा से आज भोपाल के नेवरी मंदिर स्थित चित्रगुप्त धाम में
चित्रांश परिवार मासिक बैठक एवं दीपावली मिलन – प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के माननीय सहकारिता तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी उपस्थितजनों को दीपावली-मिलन कार्यक्रम में बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन व्यक्ति को समाज से जोड़ने का बेहतर माध्यम हैं, लेकिन इन आयोजन में अगर अपने परिवार-बच्चों के साथ अगर सभी आयेंगे तो हमारे बच्चों को भी उत्कृष्ठ संस्कार प्राप्त होंगे और इससे जब समाज मजबूत होगा तो देश ओर राष्ट्र भी मजबूत ओर एकजुट होगा तथा इस प्रकार के आयोजनों की सार्थकता सिद्ध होगी।
आरम्भ में भगवान चित्रगुप्त जी की सामूहिक आरती के उपरांत प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव ने आयोजन की रूपरेखा बताई एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने संगठन को एकजुट करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में 12 वी और 10 वी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।
आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव ने किया । आयोजन में श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव भोपाल कमिश्नर रिटायर्ड, श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, श्री बृजेश श्रीवास्तव, श्री राजकुमार श्रीवास्तव, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री दिनेश सक्सेना, श्री डी.के.श्रीवास्तव, श्री चंद्रेश सक्सेना, श्री व्योम खरे, श्री अमोल सक्सेना, श्री सौरभ-हर्ष कुलश्रेष्ठ, मीना-अरूण श्रीवास्तव, राशि सक्सेना सहित अनेक सामाजिक एवं गणमान्यजन उपस्थित हुए।