सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल, डायना पेंटी और जस्सी गिल की आगामी फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का ट्रेलर जारी हुआ है। यह फिल्म 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में अली फज़ल व पीयूष मिश्रा भी नज़र आएंगे और यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी।
Trailer out today… Presenting the first motion poster of #HappyPhirrBhagJayegi… Stars Sonakshi Sinha, Diana Penty, Jimmy Sheirgill, Piyush Mishra and Ali Fazal… Directed by Mudassar Aziz… 24 Aug 2018 release. pic.twitter.com/f4cmGErl7V
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2018
दर्शको को इस फिल्म का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार है| आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है| बता दें की फिल्म के सीक्वेल में बॉलवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएँगी जो फिल्म के पहले पार्ट में नहीं थी| सोनाक्षी हैप्पी के रोल में बड़ी ही मस्ती करती हुई नजर आने वाली है| बता दें की डायना पेंटी इस फिल्म में हरप्रीत कौर के रोल में दिखेंगी जबकि सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में दखेंगी|
Facebook
Twitter
YouTube
RSS