Home व्यापार गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 57 अंक टूटा, निफ्टी 24350 के नीचे

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 57 अंक टूटा, निफ्टी 24350 के नीचे

by

हिंडनबर्ग की ओर से सेबी प्रमुख पर आरोप लगाए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होत दिखा। शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट के बावजूद निवेशकों ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट को नकारते हुए खरीदारी की जिससे एक समय पर सेंसेक्स 300 अंकों तक मजबूत हो गया। हालांकि आखिरी सत्र में बाजार में फिर बिकवाली आई और सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 56.99 (0.07%) अंक टूटकर 79,648.92 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 20.50 (0.08%) अंक कमजोर होकर 24,347.00 पर बंद हुआ। 

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ

सोमवार को भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। इसकी वजह एशियाई मुद्राओं में गिरावट रही। इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप ने सुनिश्चित किया कि रुपया और कमज़ोर न हो। पिछले सत्र में 83.9550 पर बंद होने के बाद सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.9725 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान रुपये में 83.95 और 83.97 के बीच सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा।

सोमवार को शेयर बाजार अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान निवेशक सेबी अध्यक्ष और उनके पति के बरमूडा और मॉरीशस के अस्पष्ट ऑफशोर फंडों में निवेश से जुड़ी यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद सर्तक दिखे। 

शुरुआती करोबार में फिसललने के बाद निचले स्तरों से उबरते हुए, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 56.99 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,648.92 पर बंद हुआ। सुबह के कारोबार में सूचकांक 479.78 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 79,226.13 के निचले स्तर पर आ गया था। बाद में बेंचमार्क ने तेज रिकवरी की और 400.27 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 80,106.18 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 20.50 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,347 पर आ गया। इंट्रा-डे में यह 24,212.10 के निचले स्तर और 24,472.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

निवेशकों ने सतर्कता बरती, सपाट बंद हुआ बाजार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भारतीय बाजार अपेक्षाकृत सपाट रहा, इसकी शुरुआती गति अडानी-हिंडनबर्ग-सेबी प्रकरण के जारी रहने से प्रभावित हुई। हालांकि, बाजार ने वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए हिडनबर्ग की रिपोर्ट को नकारने की कोशिश की।"

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। ब्लू-चिप पैक से एक्सिस बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को आरोप लगाया था कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में अज्ञात ऑफशोर फंड में निवेश किया है। जिन फंड्स में निवेश किया गया वे वहीं संस्थाएं हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडानी – ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बड़े भाई- ने फंड समूह के शेयरों की कीमतों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। 

सेबी प्रमुख और उनके पति ने आरोपों को नकारा

बुच और उनके पति ने एक बयान जारी कर हिंडनबर्ग के ताजा आरोप को सेबी की विश्वसनीयता पर हमला और "चरित्र हनन" का प्रयास बताया। अदाणी समूह ने रविवार को हिंडनबर्ग रिसर्च के ताजा आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं में हेरफेर करने वाला करार देते हुए कहा कि उनका सेबी चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है। 

अदाणी समूह के आठ शेयर टूटे, दो मजबूत हुए

शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के सभी 10 शेयरों में तेज गिरावट आई, जिसमें अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 17 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस 13.39 प्रतिशत तक फिसलते दिखे। क्लोजिंग के बाद समूह की आठ फर्मों में गिरावट, जबकि दो में उछाल आया। एशियाई बाजारों में, सियोल और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि शंघाई में गिरावट आई। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजार में ज्यादातर तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों तक शेयर बेचने के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 406.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत बढ़कर 80.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 819.69 अंक या 1.04 प्रतिशत उछलकर 79,705.91 पर जबकि एनएसई निफ्टी 250.50 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 24,367.50 पर बंद हुआ था।

You may also like