Home व्यापार एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगे पर्यावरण बचाएं

एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगे पर्यावरण बचाएं

by News Desk

जबलपुर। बालकल्याण समिति जबलपुर समस्त माननीय अध्यक्ष मनीष व्यास जी, जीतेन्द्र श्रीवास्तव जी सदस्य, सदस्य सीमा सिंह चौहान, कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट प्रदेश महिला विंग) एवं इनरव्हील पिंक क्लब ऑफ़ जबलपुर प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी एवं क्लब मेंबर्स के साथ शासकीय बाल ग्रह अधीक्षिका प्रीति साहू गोकुलपुर रांझीं के साथ बालग्रह में वृक्षारोपण व्रहद रूप से कराया गया इसमें कैट महिला विंग ने बालगृह मे उपस्थित बच्चों के साथ एक पेड़ माँ के नाम मुहीम के तहत प्लांटेशन किया और वहां उपस्थित बच्चों के साथ कुछ मोटिवेशनल टिप्स के साथ अपना वृक्षारोपण संपन्न किया।

दीपक सेठी
जबलपुर (मध्य प्रदेश)

You may also like