Home राज्यछत्तीसगढ़ CG News: अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी कर सकेंगे शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश, इन गतिविधियों पर बनी रहेगी रोक….

CG News: अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी कर सकेंगे शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश, इन गतिविधियों पर बनी रहेगी रोक….

by News Desk

रायपुर: सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में संशोधन अधिसूचित किया है, जिसके तहत भारत सरकार के प्रावधानों की तर्ज पर अब राज्य के शासकीय सेवकों को शेयर (Shares), प्रतिभूतियों (Securities), डिबेंचर्स (Debentures) और म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश की अनुमति दी गई है।

यह संशोधन नियम 19 में नया उप-खण्ड जोड़ते हुए लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। हालांकि, अधिसूचना में यह स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि इंट्रा-डे ट्रेडिंग, बीटीएसटी (BTST), फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) तथा क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रकृति के निवेश गतिविधियों पर रोक लागू रहेगी।

You may also like