Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-सुकमा में सुरक्षाबलों ने दो इलाकों में की गश्ती, नक्सलियों का बड़ी मात्रा में गोला-बारूद पकड़ा

छत्तीसगढ़-सुकमा में सुरक्षाबलों ने दो इलाकों में की गश्ती, नक्सलियों का बड़ी मात्रा में गोला-बारूद पकड़ा

by

सुकमा.

सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में डंप किए गए विस्फोटक समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री पकड़ी गई है। जानकारी के अनुसार, थाना किस्टाराम एवं भेज्जी जिला सुकमा और थाना किस्टाराम एवं भेज्जी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा छिपाए गोला-बारूद एवं अन्य डंप सामाग्री को बरामद किया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों की पार्टी विशेष नक्सली विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थीं। अभियान के दौरान थाना किस्टाराम के ग्राम मेटागुड़ा व थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी जंगलों में नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर छिपाकर कर रखी सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए। डीआरजी एवं बस्तर फाइटर ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर किस्टाराम से डीआरजी कमाण्डर उपनिरीक्षक मड़कम मुदराज, प्रधान आरक्षक सुन्नम समैया और थाना भेज्जी से डीआरजी कमाण्डर प्रधान आरक्षक उमेश कुंजाम एवं प्रधान आरक्षक विनय दुधी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त के लिए थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा, कोराजूगुड़ा एवं थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मैलासूर, भण्डारपदर, बीराभट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए। अभियान के दौरान ग्राम मेटागुड़ा के जंगल एवं थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी के जंगल पहाड़ियों में दो जगहों पर सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। घटना स्थलों की तलाशी करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक व अन्य सामाग्रियां पकड़ी गईं।

ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र से पकड़ी गई सामाग्री
दो बीजीएल रायफल, 10 बीजीएल सेल (बड़ा), नौ बीजीएल सेल (छोटा), 407 जिलेटिन छड़, 68 बंडल कोर्डेक्स वायर, एक जनरेटर पुराना, एक हीटर, एक प्रिंटर मशीन, 13 कारतूस (12 बोर), चार डेटोनेटर, एक बंडल बिजली वायर, दो घंघरू, 50 नक्सली साहित्य, 28 प्रिंटर कॉट्रिज, तीन पोच पुराना, पांच बैग, तीन बंडल नक्सली वर्दी, तीन नक्सली बैनर, दो किलो बारूद, सात स्टील ड्रम, तीन प्लास्टिक ड्रम आदि बरामद हुआ है।

ग्राम बीराभट्टी जंगल क्षेत्र से पकड़ी गई सामाग्री
24 जिलेटिन छड़, 10 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तीन तीर बम, चार बंडल बिजली तार, एक बंडल कोर्डेक्स वायर, एक पिट्ठू बैग, तीन मल्टी मीटर, दो बैटरी, एक काली वर्दी, एक कमर ब्लेट, चार पैकेट गन पाउडर, एक मैगजीन पाउच, स्विच , एक स्याही डिब्बा, एक टार्च, एक पेन, एक बंडल पेपर, नक्सली साहित्य आदि सामग्री पकड़ी गई।

You may also like