Home राज्यछत्तीसगढ़ तारबाहर थाने में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल, टीआई को किया लाईन अटैच

तारबाहर थाने में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल, टीआई को किया लाईन अटैच

by

बिलासपुर

जिले के तारबाहर थाने में हाल ही में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जेपी गुप्ता को तारबाहर थाने का प्रभार सौंपा गया है, जबकि टीआई गोपाल सतपथी को लाईन अटैच किया गया है। जेपी गुप्ता पूर्व में सरकंडा थाने में पदस्थ रह चुके हैं और उनकी वापसी तारबाहर थाने में।

यह परिवर्तन तब हुआ है जब टीआई गोपाल सतपथी की पुलिसिंग से संबंधित अफसरों की नाराजगी बढ़ गई थी। पुलिस कप्तान राजनेश सिंह और अन्य सीनियर अधिकारियों ने टीआई सतपथी की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया था। विशेषकर, पुराने बस स्टैंड में हाल ही में हुए मर्डर के मामले में आरोपी की खोजबीन में सतपथी की लापरवाही को लेकर एएसपी सिटी उमेश कश्यप ने स्पष्टीकरण भी मांगा था। इस घटना के बाद आरोपी ने सरकंडा क्षेत्र में एक और वारदात को अंजाम दिया, जिससे अधिकारियों की नाराजगी और बढ़ गई।

You may also like

Leave a Comment