Home व्यापार टेक्नोलॉजी कंपनी Dellने वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने का किया ऐलान, कहा…..

टेक्नोलॉजी कंपनी Dellने वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने का किया ऐलान, कहा…..

by

टेक्नोलॉजी कंपनी डेल (Dell) ने अपने ग्लोबल सेल टीम को वापस ऑफिस से काम करने के लिए कहा। कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी ऑफिस से काम करने में सक्षम है उन्हें 30 सितंबर 2024 से बाद से ऑफिस आना होगा। वह 5 दिन ऑफिस से काम करेंगे।

कंपनी ने स्किल ग्रो करने और सहयोगात्मक माहौल का लाभ उठाने के लिए यह फैसला लिया है। कंपनी ने साफ कहा है कि वर्क फ्रॉम होम यानी रिमोट मोड कभी-कभी होना चाहिए, यह नियमित तौर पर नहीं होना चाहिए।

कर्मचारी पहले तीन दिन ऑफिस आते

कंपनी अपने सेल की टीम से एक्सपेक्ट करती है कि वह पांच दिन कस्टमर और पार्टनर के साथ ऑफिस में काम करें। पहले सेल टीम 3 दिन ऑफिस से काम करते थे और 2 दिन वर्क फ्रॉम होम करते थे।

डेल ने कहा है कि सेल टीम के मेंबर अगर डेल के ऑफिस नहीं जा सकते हैं तो वह रिमोट मोड में काम करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, कंपनी इन कर्मचारियों से ज्यादा जानकारी लेगी।

कोरोना महामारी के बाद से कई टेक कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम मोड शुरू किया था। लेकिन, अब कई टेक फर्म चाहती है कि कर्मचारी हफ्ते में दो से तीन दिन ऑफिस आएं। पिछले सप्ताह अमेजन डॉट कॉम ने अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस से काम करने के लिए कहा था। कंपनी ने 3 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया।

You may also like

Leave a Comment