नई दिल्ली । दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र स्थित रंगपुरी गांव में एक पिता समेत चार बेटियों के आत्महत्या मामले में सोमवार को भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। मौत के कारणों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। शनिवार को परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था। वहीं आज स्वजन तो पहुंचे, लेकिन प्रशासनिक कारणों से पोस्टमार्टम मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया। सफदरजंग पहुंचे हीरालाल के छोटे भाई राजकुमार शर्मा ने बताया कि जब भाभी की मौत हुई थी तभी वो सबसे मिले थे। उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया। वहीं गाजियाबाद में रहने वाले दूसरे भाई मोहन शर्मा ने बताया कि जनवरी में वो यहां आए थे। वहीं हीरालाल से आखिरी मुलाकात थी। उसके बाद से न यहां आना हुआ और न ही फोन पर संपर्क हो पाया। परिवार ने आत्महत्या के पीछे किसी तरह के पूजा-पाठ या धार्मिक क्रिया से इनकार किया है। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना के मुताबिक पांचों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
शवों का पोस्टमार्टम परिजनों ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात
11