Home मनोरंजन शादी के बंधन में बंधे रैपर Emiway Bantai, फैन्स के साथ शेयर की तस्वीरें

शादी के बंधन में बंधे रैपर Emiway Bantai, फैन्स के साथ शेयर की तस्वीरें

by News Desk

एमीवे बंटाई हिप हॉप कम्यिुनिटी का बड़ा चेहरा हैं. उनके गानों के व्यूज मिलियन्स में होते हैं. उनका गाना ‘हिप हॉप’ खूब मशहूर हुआ था और फिल्म ‘गली बॉय’ में भी उन्होंने अपनी रैपिंग स्किल्स दिखाई थी. रैपर ने अपने फैन्स को अचानक सरप्राइज कर दिया है. एक तरफ जहां उनके कुछ फैन्स खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं तमाम फीमेल फैन्स के दिल टूट गए हैं. दरअसल एमीवे बंटाई ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें रैपर की दुल्हनिया नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर एमीवे बंटाई की पत्नी कौन हैं.

रैपर एमीवे बंटाई की पत्नी का नाम स्वालिना है. स्वालिना एक एक्ट्रेस, मॉडल और म्यूजिक आर्टिस्ट भी हैं. साल 1995 में फिनलैंड में जन्मी स्वालिना ने बहुत सारे म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. साल 2023 में दोनों एक हिट गाने ‘कुड़ी’ में भी नजर आए थे. इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

रीयल लाइफ कपल बने बंटाई और स्वालिना
एमीवे बंटाई और स्वालिना ने अब 2025 में शादी कर ली है और वो अब रियल लाइफ कपल बन चुके हैं. दोनों ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटोज में वो ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. एमीवे ने जहां वाइन कलर की हैवी वर्क वाली शेरवानी कैरी की है, वहीं उनकी दुल्हनिया ने मैचिंग लहंगा पहना है. अपनी ड्रेस के साथ स्वालिना ने वाइन और गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहनी है.

इंस्टा पर शेयर की शादी की फोटोज
एमीवे बंटाई और स्वालिना की शादी की फोटोज की बात करें तो पहली फोटो में दोनों बाहें खोलकर पोज दे रहे हैं और आंखों पर काला चश्मा चढ़ा हुआ है. वहीं दूसरी फोटो में एमीवे अपनी दुल्हनिया को वरमाला पहना रहे हैं और वो खुशी से उनकी ओर देख रही हैं. एक और फोटो में कपल डांस करता हुआ नजर आ रहा है. बाकी फोटोज में भी दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

You may also like