दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बी टाउन की यंग ब्रिगेड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 2018 में अपने डेब्यू के बाद से ही वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. धड़क से लेकर मिस्टर एंड मिसेज माही तक, अभिनेत्री ने अब तक निभाई हर भूमिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों कैफे से लेकर मंदिर तक साथ स्पॉट होते रहते हैं. वहीं हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस अपने वेडिंग प्लान के बारे में बताती हुई नजर आई थीं. उस दौरान करण जौहर भी उनके साथ ही बैठे थे.
जाह्नवी कपूर ने अपने वेडिंग प्लान के बारे में क्या कहा था?
स्टारी नाइट्स विद कोमल नहाटा के एक एपिसोड के दौरान, जाह्नवी कपूर ने अपने वेडिंग प्लान का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "मेरी शादी करने और अपने पति और अपने तीन बच्चों के साथ तिरुमाला, तिरूपति में बसने की प्लानिंग है और हम हर दिन केले के पत्तों पर खाना खाएंगे और 'गोविंदा, गोविंदा' सुनेंगे.' और मैं अपने बालों में मोगरा लगाऊंगी, सुबह मणिरत्नम का म्यूजिक सुनूंगी, अपने पति को लुंगी में चंपी करूंगी.''
हालांकि, डायरेक्टर करण जौहर, जो इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर के साथ मौजूद थे वे एक्ट्रेस के वेडिंग प्लान से जरा भी इम्प्रेस नहीं दिखे थे. उन्होंने तुरंत इस आइडिया को खारिज करते हुए कहा था, "लुंगी पहनकर बैठे और केले के पत्ते से खाना खाते हुए एक आदमी में रोमांटिक क्या है?"
हालांकि, जाह्नवी ने अपनी प्लानिंग को डिफेंड करते हुए कहा था कि वे रोमांटिक थीं. वहीं होस्ट ने एक्ट्रेस के फेवर में बोलते हुए कहा था कि करण जाह्नवी की प्लानिंग के पीछे की फीलिंग्स को नहीं समझ पाएंगे और होस्ट ने एक्ट्रेस के आइडिया को 'दिल से रोमांटिक' कहा था.
कब शादी कर रही हैं जाह्नवी?
वहीं जाह्नवी के वेडिंग प्लान के बारे में जानकर अब उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं. वहीं फैंस भी अब जानना चाह रहे हैं कि एक्ट्रेस कब अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग शादी करेंगी?