रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने अमेरिका दौरे के दौरान लगातार प्रवासी भारतीयों और भारतीय अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी में भारत सरकार द्वारा नियुक्त मिनिस्टर (इकोनॉमिक) आशुतोष जिंदल से शिष्टाचार मुलाकात की।
बता दें कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच देश और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, प्रवासी भारतीयों की भूमिका, विदेशों में संभावित निवेश और राज्य स्तर पर आर्थिक सहयोग जैसे विविध विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। यह बैठक भारत और छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि ओपी चौधरी 30 जुलाई को अमेरिका रवाना हुए थे। बीते 1 अगस्त को उन्होंने शिकागो में आयोजित NACHA (North America Chhattisgarh Association) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में भाग लिया था। इस सम्मेलन में भी उन्होंने अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं, सुझावों और योगदान की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के साथ मजबूत सहयोग विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एक सशक्त फ्रेमवर्क और सपोर्ट सिस्टम तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है।