Home राज्यछत्तीसगढ़ सुकमा नगर पालिका परिषद को विशेष श्रेणी पुरस्कार….

सुकमा नगर पालिका परिषद को विशेष श्रेणी पुरस्कार….

by News Desk

रायपुर: स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को मूर्त रूप प्रदान करते हुए, सुकमा नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बस्तर संभाग स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। स्वच्छता के विविध आयामों-शिकायत निवारण की त्वरित व्यवस्था, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, कचरे का पृथक्करण, अपशिष्ट का वैज्ञानिक प्रसंस्करण, शहर की सौंदर्यपूर्ण स्वच्छता तथा नागरिकों की उत्कृष्ट प्रतिक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर परिषद को “विशेष श्रेणी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।

स्वच्छता संगम 2025 के भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने सुकमा नगर पालिका परिषद की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। परिषद की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी.आर. कोर्राम, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी यादव तथा स्वच्छता दीदियों ने मंच पर पहुंचकर यह सम्मान ग्रहण किया। यह अवसर सुकमा जिले के लिए गर्व और गौरव का प्रतीक बन गया।

स्वच्छता संगम 2025 में मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान

जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने इस उपलब्धि पर नगर पालिका परिषद की टीम, स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों तथा नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार निरंतर परिश्रम, पारदर्शी कार्यप्रणाली और जनसहभागिता का प्रतिफल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में सुकमा जिला स्वच्छता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। सुकमा की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि इच्छाशक्ति, सामूहिक प्रयास और नागरिकों के सहयोग से किसी भी नगर को स्वच्छता के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है। सुकमा का यह प्रदर्शन न केवल बस्तर संभाग के अन्य नगरीय निकायों, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।

You may also like