53
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए बिहार-झारखंड में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम खुलेंगी. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि बिहार और झारखंड को मिलाकर लोकसभा की कुल 54 सीटे होती हैं, जिनमें 2019 में एनडीए को 51 सीटें हासिल हुई थीं. बिहार की कुल 40 सीटों में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं. यहां सिर्फ किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने महागठबंधन की लाज बचाकर रखी थी. इसी तरह से झारखंड की कुल 14 सीटों में से एनडीए को 12 सीटें मिली थी. यहां कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट जीती थी.