जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पाकिस्तान के कस्टम अधिकारी बनकर ईनाम का लालच देकर अलग-अलग माध्यम से 4 लाख रुपये की ठगी कर ली, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जहाँ पुलिस ने बिहार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी फुलमनी नाग निवासी मधोता डोगरीगुड़ापारा थाना भानपुरी ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 की रात 9 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर बताया कि वह कनाडा से बोल रहा है साथ ही आईफोन एवं दस लाख रूपये पार्सल में भेजने का लालच देकर फोन पे पर अलग-अलग तरीकों से 4 लाख 93 हजार 200 रूपये ठग लिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना भानपुरी में 11 अप्रैल को धारा 420 भादवि. 66 (डी) आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले में निरीक्षक शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया, जहां पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार बिहार एवं दूसरा आरोपी अनिकेत कुमार बिहार का निवासी हैं। आरोपियों ने प्रार्थी से 4 लाख 93 हजार 200 रु. की ठगी करने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से 2 एन्ड्रायड मोबाईल, 3 सिम कार्ड, 1 नग महाराष्ट्र बैंक का पासबुक, साथ ही कंपनियों के सिम संबंध में दस्तावेज जब्त किया गया।
41
previous post