Home राज्यछत्तीसगढ़ विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में नन्हें बच्चों के लिए बना पीएम जनमन आंगनबाड़ी केंद्र….

विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में नन्हें बच्चों के लिए बना पीएम जनमन आंगनबाड़ी केंद्र….

by News Desk

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने निर्देश दिए हैं कि जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। इसी पहल के अंतर्गत बगीचा विकासखंड के ग्राम दर्रीपारा कुटमा में सर्वसुविधायुक्त पीएम जनमन आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया है।

विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में नन्हें बच्चों के लिए बना पीएम जनमन आंगनबाड़ी केंद्र

यहां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के बच्चे उत्साह से आंगनबाड़ी पहुंच रहे हैं। बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, बौद्धिक विकास और पूर्व प्राथभिक शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पीएम जनमन योजना के तहत कुल 17 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।

इनमें बगीचा विकासखंड में 16 और मनोरा विकासखंड में 1 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। जिला प्रशासन की इस पहल से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि पहाड़ी कोरवा परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोडकर उनके जीवन स्तर सकारात्मक बदलाव लाना है।

You may also like